SportsFEATUREDLatestआईपीएल 2018क्रिकेटराष्ट्रीय

IPL RCB vs CSK 27 रन से जीत कर RCB ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, CSK को हराया

RCB vs CSK 27 रन से जीत कर RCB ने किया प्लऑफ के लिए क्वालिफाई, CSK को हराया

IPL RCB vs CSK 27 रन से जीत कर RCB ने किया प्लऑफ के लिए क्वालिफाई, आरसीबी ने CSK को हरा कर उसके लिए आईपीएल के सफर का लगभग एंड कर दिया।

आज आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी हुई। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पावरप्ले के शुरुआती तीन ओवर में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 11 रन बनाए। हालांकि, पावरप्ले के बाद कोहली और डुप्लेसिस का तूफान आया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। सेंटनर ने किंग कोहली को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट कराया। वह 29 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। टीम को दूसरा झटका कप्तान फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा जिन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में 54 रन बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, वह रनआउट हो गए। इसके बाद मोर्चा रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने संभाला। दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई जिसे शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। पाटीदार ने इस मैच में 23 गेंदों का सामना किया और दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में कामयाब हुए।

Back to top button