katniमध्यप्रदेश

डीपीएस में हुआ इंटर स्कूल पोयम रेसिटेशन कंपटीशन का हुआ आयोजन

डीपीएस में हुआ इंटर स्कूल पोयम रेसिटेशन कंपटीशन का हुआ आयोज

कटनी-सनशाइन अकादमी में इंटरस्कूल इंग्लिश रेसिटेशन कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमे सनशाइन अकादमी की तीनों ब्रांचो सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा,सनशाइन एकेडमी राहुल बाग, सनशाइन एकेडमी समदड़िया के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl इस प्रतियोगिता का आयोजन डीसी में रखा गया l प्री प्राइमरी के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया क्योंकि उन्हें अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर मिलाl जहां जूनियर केजी और यूकेजी के बच्चों ने यूनिकॉर्न,वेजिटेबल फ्लाई हाई नो स्क्रीन, विजिटभारत जैसे विषय पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीl वही प्लेग्रुप और नर्सरी क्लास के बच्चों ने ट्रैफिक लाइट बा बा ब्लैक शिप, हेल्दी फूड,सेव ट्री,वी सी कलर्स जैसे विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया l
अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिताएं छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ती हैं उनकी संचार क्षमता में सुधार करती हैं और उन्हें अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि विकसित करने में मदद करती हैं जिससे वह अपनी भावनाओं को रचनात्मक तरीके से व्यक्त कर पाते हैं और उच्चारण, शैली और शारीरिक हाव भाव जैसे कौशल भी सिखाते हैं l इस प्रतियोगिता के अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन जी और स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शबनम अख्तर जी की उपस्थिति भी रही उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं छात्रों को भाषा के सुंदरता और लय को समझने का अवसर भी देती हैं इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को मंच पर अपने प्रतिभा दिखाने का मौका देती हैं और उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं l

Back to top button