घटलास्थल का निरीक्षण करने चौपाटी पहुंचे एएसपी, आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश

घटलास्थल का निरीक्षण करने चौपाटी पहुंचे एएसपी, आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्दे
कटनी(यशभारत.काम)। कोतवाली के पुराना बस स्टेंड क्षेत्र स्थित चौपाटी में देररात हुई खूनी वारदात के बाद आज दोपहर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह व कोतवाली स्टाफ के साथ मिलकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया और इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस वारदात में गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंहए 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे एवं 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रोशन सिंह व उत्कर्ष दुबे की प्रारंभिक उपचार के दौरान ही मौत हो गई जबकि विनेश को प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण गहन उपचार के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया। वारदात के बाद पुलिस फरार अपराधियों सागर, तातुली व अन्य के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।