FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Indian Railways ने शुरू किया ‘डुअल तीर्थयात्रा’ ट्रेन: एक ही गाड़ी से अमरनाथ और वैष्णो देवी दर्शन-फेयर सिर्फ ₹600, जानिए रूट

Indian Railways ने शुरू किया ‘डुअल तीर्थयात्रा’ ट्रेन: एक ही गाड़ी से अमरनाथ और वैष्णो देवी दर्शन-फेयर सिर्फ ₹600, जानिए रूट

Indian Railways ने शुरू किया ‘डुअल तीर्थयात्रा’ ट्रेन: एक ही गाड़ी से अमरनाथ और वैष्णो देवी दर्शन-फेयर सिर्फ ₹600, जानिए रूट मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मां वैष्णो देवी और अमरनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे एमपी के जबलपुर से कटरा तक एक खास ट्रेन शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार अपना टिकट इस ट्रेन में बुक करवा सकते हैं।

Indian Railways ने शुरू किया ‘डुअल तीर्थयात्रा’ ट्रेन: एक ही गाड़ी से अमरनाथ और वैष्णो देवी दर्शन-फेयर सिर्फ ₹600, जानिए रूट
रेल मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों को सुविधा देने के लिए अमरनाथ यात्रा स्पेशल गाड़ी संख्या 01707/01708 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल चलाई जा रही है। यह गाड़ी जबलपुर से 04 अगस्त और 11 अगस्त को और श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से 05 अगस्त और 12 अगस्त को दो-दो फेरे लगाएगी। यह विशेष ट्रेन मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी तमाम बड़े शहरों में रुकेगी। इस ट्रेन में दो सामान्य एसएलआर/दिव्यांग कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच, 09 स्लीपर श्रेणी कोच , 06 एसी तृतीय श्रेणी कोच, दो एसी द्वितीय श्रेणी कोच तथा 01 प्रथम एसी श्रेणी कोच सहित कुल 24 कोच होंगे। इस ट्रेन का स्लीपर क्लास का अधिकतम टिकट केवल 600 रुपये होगा।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से प्रत्येक सोमवार प्रातः 5:25 बजे प्रस्थान कर, कटनी मुड़वारा 6:45-6:50 बजे, दमोह स्टेशन 08:10-8:15 बजे, सागर स्टेशन 9:15-9:20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन 14:45-14:55 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 17:25 -17:30 बजे, मुरैना स्टेशन 18:03-18:05 बजे, आगरा स्टेशन 19:40-19:45 बजे, मथुरा स्टेशन 20:50- 20:55 बजे, अलवर स्टेशन 23:45-00:20 बजे, रेवाड़ी स्टेशन 01:43-01:45 बजे, झाजर स्टेशन 02:25- 02:27 बजे, रोहतक स्टेशन 03:10-03:15 बजे, जाखल स्टेशन 06:00-06:05 बजे, धुरी स्टेशन 7:15-7:20 बजे, लुधियाना स्टेशन 09:25-09:35 बजे, जालंधर स्टेशन 10:20-10:25 बजे, पठानकोट स्टेशन 12:35 12:40 बजे, जम्मू तवी स्टेशन 15:10-15:20 बजे ठहराव लेते हुए 18:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 01708 प्रत्येक मंगलवार को समय 21:15 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी स्टेशन पर 23:10-23:20 बजे, पठानकोट स्टेशन पर 01:00-01:05 बजे, जालंधर स्टेशन पर 02:55-03:05 बजे, लुधियाना स्टेशन पर 3:55-04:05 बजे, धुरी स्टेशन पर 05:10-05:15 बजे, जाखल स्टेशन पर 07:05-07:10 बजे, रोहतक स्टेशन पर 9:20-09:25 बजे, झाझर स्टेशन पर 10:03-10:05 बजे, रेवाड़ी स्टेशन पर 11:30 11:32 बजे, अलवर स्टेशन पर 13:35-14:10 बजे, मथुरा स्टेशन पर 18:00-18:05 बजे, आगरा स्टेशन पर 19:15-19:20 बजे, मुरैना स्टेशन पर 21:48-21:50 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 22:30-22:35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 00:05-00:10 बजे, सागर स्टेशन पर 3:30-3:35 बजे, दमोह स्टेशन पर 4:50- 4:55 बजे, कटनी स्टेशन पर 07:15-07:20 बजे ठहराव लेते हुए जबलपुर स्टेशन पर समय 09:35 बजे पहुंचेगी।Indian Railways ने शुरू किया ‘डुअल तीर्थयात्रा’ ट्रेन: एक ही गाड़ी से अमरनाथ और वैष्णो देवी दर्शन-फेयर सिर्फ ₹600, जानिए रूट

Back to top button