indian railways राज्यरानी एक्सप्रेस मकरोनिया स्टेशन तक जाएगी
indian railways राज्यरानी एक्सप्रेस मकरोनिया स्टेशन तक जाएगी

indian railways रेल प्रशासन द्वारा दमोह यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जीनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आंशिक संशोधन किया जा रहा है जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है।
गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्य एलरानी एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024 से 13.09.2024 तक पूर्व में सागर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
इसी प्रकार पूर्व में गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024 से 14.09.2024 तक सागर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजीनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे अब मकरोनिया स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। यह गाड़ी दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।