FEATUREDLatest

त्यौहारी सीजन में भारतीय रेल ने अब तक 7700 स्पेशल ट्रेनें चलाई, WCR ने भी स्पेशल ट्रेनों की 100 सेवाएं उपलब्ध कराई

जबलपुर । त्यौहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 7,700 विशेष गाड़ियाँ चलाई, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। भारतीय रेल ने इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक विशेष गाड़ियों का संचालन हुआ है, जिनसे फेस्टिवल सीजन के दौरान 20 करोड़ से अधिक यात्रियों को लाभ मिला है।

4 नवंबर 2024 को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेल से यात्रा की। यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी अधिक है। भारतीय रेलवे द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर की गई व्यापक व्यवस्था और विशेष गाड़ियों के परिचालन से यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।

इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे ने भी त्यौहारी सीजन में 08 स्पेशल ट्रेनों से 50 ट्रिप चलाकर 100 सेवाएं उपलब्ध कराई। जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, जबलपुर-दानापुर-जबलपुर, कोटा-दानापुर-कोटा, कोटा-सीकर-कोटा, कटनी साऊथ-चोपन-कटनी साऊथ, रीवा-इंदौर-रीवा, जबलपुर-हज़रात निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल ट्रेनें शामिल है।

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा गाड़ियों की आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए जो किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए मौजूद रहे। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए, जिसमें कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था देखने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए।

रेलवे स्टेशनों पर अधिक संख्या में यात्री अपनी यात्रा के लिए आए और हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकटिंग व्यवस्था, यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने हेतु विशेष व्यवस्था, बेहतर पैसेंजर सुविधाओं द्वारा रेलवे ने अधिक संख्या में यात्रियों की सेवा करने में सफलता हासिल की। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पूरे देश से बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 7.50 करोड़ से भी अधिक यात्री त्योहारों को मनाने के लिए अपने-अपने गांवों और शहर की ओर रवाना हुए।

भारतीय रेल द्वारा 3 नवंबर 2024 को 207 विशेष रेल गाड़ियां चलाई गई जो एक नया कीर्तिमान है वहीं 4 नवंबर को 203 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया और 5 नवंबर को 171 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जबकि 6 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां और 7 नवंबर को भी 164 विशेष गाड़ियों के परिचालन किया गया। भारतीय रेल द्वारा 8 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां, 9 नवंबर को 160 विशेष गाड़ियां, 10 नवंबर को 161 विशेष गाड़ियां और 11 नवंबर को 155 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया। छठ के त्यौहार के बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से दूसरे शहरों में लौटने वाले लोगों के लिए भी भारतीय रेल ने विशेष व्यवस्था की है। रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए थे।

Back to top button