jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Indian Railway: संपर्क क्रांति, दयोदय सहित कई ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले पता कर लें

Indian Railway: संपर्क क्रांति, दयोदय सहित कई ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले पता कर लें

Indian Railway: संपर्क क्रांति, दयोदय सहित कई ट्रेनों का समय बदला, रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि यात्रा से पहले सही समय पता कर लें।

जबलपुर से गुजरने कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। नए समय पर पहुंचने और असुविधा से बचने के लिए जल्‍दी निकलना होगा। नया समय 11 एवं 15 अगस्त से प्रभावी होगा। इन ट्रेनों में जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त को जबलपुर स्टेशन से पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे की जगह अब 19:20 बजे रवाना होगी।

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 17:30 बजे रवाना होगी

जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त जबलपुर स्टेशन से 20:50 बजे की जगह अब 20:35 बजे रवाना होगी। इसी तरह जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से 17:45 बजे की जगह अब 17:30 बजे रवाना होगी।

जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 20:20 बजे जबलपुर से जाएगी

जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 15 अगस्त से 20:35 बजे की जगह अब 20:20 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी पहुंचने का समय 06:35 बजे की जगह अब 06:15 बजे रहेगा।

Back to top button