Indian Railways Alert शहडोल कटनी रेल मार्ग पर दुर्घटना, 6 ट्रेनें निरस्त, 3 आंशिक, 4 रेलगाड़ियों का रूट परिवर्तित

Indian Railways Alert शहडोल कटनी रेल मार्ग पर दुर्घटना के चलते 6 ट्रेनें निरस्त, 3 आंशिक, 4 रेलगाड़ियों का रूट परिवर्तित किया गया है। बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट और गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है :-
निरस्त रेलगाड़ियाँ
1) गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
2) गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
3) गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
4) गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
5) गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
6) गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
आंशिक रद्द रेलगाड़ियाँ
1) गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर–कटनी एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को पेण्ड्रा रोड में आंशिक रद्द अर्थात पेण्ड्रा रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर–जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को अनूपपुर में आंशिक रद्द अर्थात अनूपपुर से जबलपुर के मध्य रद्द रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को मौहरी में आंशिक रद्द अर्थात मौहरीर से कटनी के मध्य रद्द रहेगी। ।
मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियां
1) गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-प्रयागराज-वाराणसी-लखनऊ होते हुए गंतब्य को जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन गोंदिया से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-प्रयागराज-लखनऊ-वाराणसी-समस्तीपुर-सोनपुर होते हुए गंतब्य को जाएगी।
3) गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया रानी कमलापति -कटनी मुड़वारा-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया होते हुए गंतब्य को जाएगी।
4) गाड़ी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन पूरी से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया झारसुगड़ा-राउरकेला-बन्डामुन्डा-राँची-टुंडला-सवाई माधोपुर-जयपुर होते हुए गंतब्य को जाएगी।