jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश
indian railway Big Update बिलासपुर-भोपाल और विंध्याचल एक्सप्रेस सहित 4 जोड़ी ट्रेनों को किया गया निरस्त

indian railway irctc अगर आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो यह खबर महत्वपूर्ण है क्योंकि बिलासपुर-भोपाल और विंध्याचल एक्सप्रेस सहित 4 जोड़ी ट्रेनों अलग अलग तिथियों पर निरस्त रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कटनी-बीना रेल खंड में रेल ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस खंड से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
- 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 26 से 28 जुलाई तक तथा 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
- 11601/02 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
- 06603/04 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 से 28 जुलाई तक तथा 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 से 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि सभी यात्री जिनका टिकट निरस्त होने वाली दिनांक पर था, उन्हें नियमानुसार रिफंड किया जाएगा।