Indian Oil Refinery In Mathura Blast: मथुरा में बड़ा हादसा: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगी, 10 कर्मचारी झुलसे

Indian Oil Refinery In Mathura Blast: मथुरा में बड़ा हादसा: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगी, 10 कर्मचारी झुलसे, मथुर स्थित टाउनशिप थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्लांट के अंदर टेस्टिंग के दौरान ऐ बीयू प्लांट में अचानक आग लग गई। आग में झुलसने से 10 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे की वजह फर्निश लाइन हीट होना बताया जा रहा है। झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए इन्हें सिटी हॉस्पिटल एवं दिल्ली मेट्रो भेज दिया है।Indian Oil Refinery In Mathura Blast: मथुरा में बड़ा हादसा: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगी, 10 कर्मचारी झुलसे
रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है। इसी प्रक्रिया में रिफाइनरी के ए बीयू प्लांट में कार्य चल रहा था तभी अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के चलते फट गई। इस दौरान वहां कार्य कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। हादसे में दस लोग घायल होने की खबर है इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उनकी गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।Indian Oil Refinery In Mathura Blast: मथुरा में बड़ा हादसा: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगी, 10 कर्मचारी झुलसे