यमन में टली फांसी: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली अस्थायी राहत, रिहाई की उम्मीदें बढ़ीं
यमन में टली फांसी: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली अस्थायी राहत, रिहाई की उम्मीदें बढ़ीं

यमन में टली फांसी: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली अस्थायी राहत, रिहाई की उम्मीदें बढ़ीं। यमन में फांसी की सजा का इंतजार कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जल्द ही रिहाई हो सकती है. केस में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर के ए पॉल ने ये दावा किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि निमिषा रिहा होने के बाद जल्द ही भारत भी वापस आएंगीं.
यमन में टली फांसी: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली अस्थायी राहत, रिहाई की उम्मीदें बढ़ीं
यमन में क्लीनिक चलाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया पर अपने ही पार्टनर अब्दो महदी की हत्या का आरोप है, इस मामले में ही निमिषा को फांसी की सजा सुनाई गई थी. नर्स के परिजनों ने पीड़ित परिवार से ब्लड मनी पर बातचीत की, लेकिन पीड़ित परिवार इस पर तैयार नहीं हुआ था, इसके बाद निमिषा को फांसी देने के लिए 16 जुलाई की तारीख तय की गई थी, मगर एन वक्त पर उसे टाल दिया गया था.
ग्रांड मुफ्ती के कहने पर रुकी थी फांसी
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद की वजह से रुकी थी. दरअसल ये फांसी रोकने का फैसला इसलिए हुआ था क्योंकि दोनों परिवारों के बीच ब्लड मनी को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई थी. इसके बाद ग्रांड मुफ्ती अबूबकर ने पीड़ित परिवार से इसके लिए बातचीत की थी. पहले दिन की बातचीत सकारात्मक रहने पर ये माना गया कि दोनों परिवारों के बीच अभी भी ब्लड मनी पर बातचीत हो सकती है, इसके बाद फांसी को टाल दिया गया था.
डॉक्टर पॉल और भारत सरकार ने भी की थी कोशिशें
यमन में फांसी की सजा पाने वाली निमिषा के केस में डॉ के ए पॉल ने अहम भूमिका निभाई थी. डॉ. पॉल और भारत सरकार की कोशिशों की वजह से ही फांसी की सजा रुकी थी. अब डॉ. पॉल ने ही ये दावा किया है कि निमिषा के बारे में जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, वह रिहा हो सकती है और जल्द ही परिवार के पास भारत वापस आ सकती है.