Latest

नवरात्रि पर इंडियन आर्मी हुई और ताकतवर, 2000 KM रेंज की अग्नि प्राइम ट्रेन से लॉन्च

नवरात्रि पर इंडियन आर्मी हुई और ताकतवर, 2000 KM रेंज की अग्नि प्राइम ट्रेन से लॉन्च

नवरात्रि पर इंडियन आर्मी हुई और ताकतवर, 2000 KM रेंज की अग्नि प्राइम ट्रेन से लॉन्च। भारत लगातार अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में नवरात्रि में सेना को एक और मुक्ति मिली है. भारत ने गुरुवार को अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट कर लिया है. ये टेस्ट रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से किया गया है।

नवरात्रि पर इंडियन आर्मी हुई और ताकतवर, 2000 KM रेंज की अग्नि प्राइम ट्रेन से लॉन्च

मध्यम दूरी मारक क्षमता की अग्नि-प्राइम मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी तक की है. डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से रेल मोबाइल लॉन्चर से इसे लॉन्च किया है.इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी।

अग्नि प्राइम मिसाइल चलती ट्रेन से अब दुश्मनों पर हमला करने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है. नवरात्रि में सेना को नई शक्ति के तौर पर देखा जा रहा है. अब ये मिसाइल दुश्मनों का नया काल बनकर टूटेगी. यह कई एडवांस्ड फीचर से लैस है।

यह मिसाइल लॉन्च करने की एक लेटेस्ट तकनीक है. अग्नि-प्राइम भारत की “साइलेंट स्ट्राइक मिसाइल” है, जो दुश्मन को बिना चेतावनी दिए दूर से ही तबाह कर सकती है. इसे न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यानी दुश्मन पर इसका असर विनाशकारी हो सकता है।

अग्नि-प्राइम मिसाइल के फायदे?

इस मिसाइल को एक बड़े कैनिस्टर में रखा जाता है, जो काफी मजबूत होता है. कैनिस्टर से मिसाइल को बिना लंबी तैयारी के सीधे दागा जा सकता है. इस पर मौसम का भी कोई खास असर नहीं पड़ता है. इस मिसाइल के बार-बार मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह पैक रहेगी।

इस नई तकनीक से सेना को फायदा यह होगा कि मिसाइल को देश में कहीं भी रेल नेटवर्क के जरिए ले जाकर बहुत कम समय में लॉन्च किया जा सकता है. इससे दुश्मन को पता भी नहीं चलेगा और भारत तुरंत जवाब देने में सक्षम होगा। नवरात्रि पर इंडियन आर्मी हुई और ताकतवर, 2000 KM रेंज की अग्नि प्राइम ट्रेन से लॉन्च

Back to top button