India Railway: इंडियन रेलवे का नया ऐलान, रिज़र्वेशन टिकट पर भी लगेगी तत्काल की कैंची
India Railway: इंडियन रेलवे का नया ऐलान, रिज़र्वेशन टिकट पर भी लगेगी तत्काल की कैंची

India Railway: इंडियन रेलवे का नया ऐलान, रिज़र्वेशन टिकट पर भी लगेगी तत्काल की कैंची। इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन सिस्टम में सुधार करने और धांधली को रोकने के लिए बड़े बदलाव के आदेश कर दिए हैं. ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे. रेलवे ने कहा है कि अब तक आधार ऑथेंटिकेशन वाले जो नियम तत्काल रिजर्वेशन के लिए थे, अब वो ही रिजर्वेशन टिकट के लिए भी लागू होंगे।
कालाष्टमी 2025: तीन शक्तिशाली योगों के संगम पर करें खास पूजा, पूरी होगी हर इच्छा!
India Railway: इंडियन रेलवे का नया ऐलान, रिज़र्वेशन टिकट पर भी लगेगी तत्काल की कैंची
ट्रेनों में सीट कंफर्म कराना मौजूदा समय में एक बड़ा सिरदर्द बन गया है. उसका सबसे बड़ा कारण टिकट बुकिंग में धांधली है. जिसकी वजह से जरुरतमंद लोगों को टिकट मिल नहीं मिल पाती है. अब इसी धांधली को रोकने के लिए रेलवे एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अब इंडियल रेलवे रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग पर वो ही नियम लागू करने जा रहा है, जो मौजूदा समय में तत्काल टिकट पर लागू है. ये नियम 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इंडियन रेलवे टिकट रिजर्वेशन में किस तरह का का बदलाव करने जा रहा है।
हुआ ये बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे एक अक्टूबर से रिजर्वेशन विंडो खुलने से बाद पहले 15 मिनट वो ही लोग टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका पहले से आधार वेरिफिकेशन हो चुका है. ये नियम आईआरसीटी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर ही लागू होगा. अब तक ये नियम सिर्फ तत्काल टिकट के लिए लागू था, अब रेलवे इसमें विस्तार करने जा रही है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रिजर्वेशन सिस्टम का लाभ वास्तविक यूजर्स तक पहुंचे और अनधिकृत या बेईमान एजेंटों द्वारा दुरुपयोग को रोका जा सके. साथ ही, यह भी कहा गया है कि नया नियम विशेष रूप से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और उसके मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा।
मजबूत होगा सिस्टम
बयान में कहा गया है कि अधिकृत टिकट एजेंटों को पहले दिन के रिजर्वेशन के पहले 10 मिनट के दौरान टिकट बुक करने से रोकने वाला मौजूदा प्रतिबंध जारी रहेगा. कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटर्स के माध्यम से बुकिंग का समय और प्रोसेस अप्रभावित रहेगी. बयान में आगे कहा गया है कि इस कदम से ऑनलाइन टिकटिंग का माहौल मज़बूत होगा और साथ ही फ्रॉड वाली बुकिंग में कमी आएगी. रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस जरूरी बदलाव को लागू करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम आईआरसीटीसी को टेक्नीकल बदलाव करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही जोनल रेलवे अधिकारियों को भी गाइडलाइन जारी कनने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। India Railway: इंडियन रेलवे का नया ऐलान, रिज़र्वेशन टिकट पर भी लगेगी तत्काल की कैंची