FEATUREDLatestराष्ट्रीय

ENG vs IND T20 Series: टी20 में भिड़ेंगी भारत क्रिकेट और इंग्लैंड की सेनाएं, 21 जून से शुरू होगी 7 मैचों की सीरीज – जानिए कौन होगा क्रिकेट कप्तान

ENG vs IND T20 Series: टी20 में भिड़ेंगी भारत क्रिकेट और इंग्लैंड की सेनाएं, 21 जून से शुरू होगी 7 मैचों की सीरीज - जानिए कौन होगा क्रिकेट कप्तान

ENG vs IND T20 Series: टी20 में भिड़ेंगी भारत क्रिकेट और इंग्लैंड की सेनाएं, 21 जून से शुरू होगी 7 मैचों की सीरीज – जानिए कौन होगा क्रिकेट कप्तान 20 जून 2025 यानी आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर हेडिंग्ले में शुरू होगा।

इसके अलावा कल यानी 31 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का रोमांचक भी दिखेगा. इस सीरीज के लिए भारत की दिव्यांग टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जिसकी कमान मुंबई के रवींद्र गोपीनाथ संते के हाथों में हैं. रवींद्र गोपीनाथ की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है. रवींद्र ने दिखा दिया कि सपने सच करने के लिए सिर्फ इच्छाशक्ति चाहिए।

रवींद्र संते का क्रिकेटिंग सफर शानदार रहा है. मुंबई के डोंबिवली से विरार तक हर दिन 116 किलोमीटर ट्रेन का सफर करके वो ट्रेनिंग के लिए जाते थे. महज 6 महीने की उम्र में डॉक्टर की गलती से वो लकवे का शिकार हो गए थे. गलत इंजेक्शन की वजह से उनका दाहिना हाथ लकवाग्रस्त हो गया था. इसके बावजूद इस बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के जुनून के आगे मुश्किलें घुटने टेक गईं।

आज रवींद्र भारत की पहली मिक्सड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है.. सभी मैचों को भारत में सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।

 

यह एक बड़ा सम्मान है

सीरीज के आगाज से पहले रवींद्र ने कहा, ‘भारत की मिक्सड डिसेबिलिटी टीम का नेतृत्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि उन लाखों लोगों के सपनों को जीने का मौका है, जो यह मानते हैं कि विकलांगता जीवन का अंत नहीं है, यह शुरुआत है।

पहली बार हो रहा ऐसा

रवींद्र गोपीनाथ संते ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘भारत की मिश्रित विकलांगता टीम का नेतृत्व करना गर्व की बात है. यह एक नया और अलग अनुभव होगा, क्योंकि पहले अलग-अलग विकलांगताओं के लिए अलग-अलग टीमें होती थीं. यह पहली बार है जब भारत मिश्रित विकलांगता टीम उतार रहा है और इसमें शारीरिक, सीखने और सुनने/बोलने की अक्षमता वाले खिलाड़ी शामिल हैं. सभी तीन विकलांगता श्रेणियां पहली बार एक साथ आ रही हैं।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20-21 जून, टॉन्टन, शाम 6:30 बजे
दूसरा टी20-23 जून, वर्म्सले, शाम 5:00 बजे
तीसरा टी20-25 जून, लॉर्ड्स, दोपहर 3:30 बजे
चौथा टी20-27 जून, वॉर्सेस्टर, शाम 5:00 बजे
पांचवां टी20-29 जून, वॉर्सेस्टर, दोपहर 2:30 बजे
छठा टी20- 1 जुलाई, ब्रिस्टल, दोपहर 2:00 बजे
सातवां टी20- 3 जुलाई, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

रवींद्र गोपीनाथ सांते (कप्तान), वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान), विक्रांत रवींद्र केनी, साई आकाश, उमर अशरफ, संजू शर्मा, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, विकास गणेशकुमार, प्रवीण नेलवाल, राधिका प्रसाद, राजेश इरप्पा कन्नूर, योगेंद्र सिंह (विकेटकीपर), नरेंद्र मंगोरे, ऋषभ जैन और तरूण। ENG vs IND T20 Series: टी20 में भिड़ेंगी भारत क्रिकेट और इंग्लैंड की सेनाएं, 21 जून से शुरू होगी 7 मैचों की सीरीज – जानिए कौन होगा क्रिकेट कप्तान

ENG vs IND T20 Series: टी20 में भिड़ेंगी भारत क्रिकेट और इंग्लैंड  की सेनाएं, 21 जून से शुरू होगी 7 मैचों की सीरीज - जानिए कौन होगा क्रिकेट कप्तान
ENG vs IND T20 Series: टी20 में भिड़ेंगी भारत क्रिकेट और इंग्लैंड की सेनाएं, 21 जून से शुरू होगी 7 मैचों की सीरीज – जानिए कौन होगा क्रिकेट कप्तान

Back to top button