
India vs New Zealand 1st ODI Live Cricket Score: भारत-न्यूजीलैंड की टीम लगभग छह महीने के बाद वनडे में आमने-सामने होगी। पांच मैचों की T-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम का इरादा पहले मुकाबले का आगाज जीत से करने का होगा। टॉस कीवी टीम ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। अपना वन-डे डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर 101 रन की साझेदारी निभाई।
विराट आउट
विराट कोहली ने 28वें ओवर में एक रन लेकर अपने वन-डे करियर का 58वां अधर्शतक जड़ा, लेकिन अगले ही ओवर में इश सोढ़ी ने एक शानदार गुगली पर बोल्ड कर दिया। कोहली और अय्यर के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर- 192/3, 35 ओवर विराट- 48 अय्यर- 40