शादी के स्टिकर वाली गाड़ियों से पहुंची आयकर टीम, पूर्व विधायक की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई
शादी के स्टिकर वाली गाड़ियों से पहुंची आयकर टीम, पूर्व विधायक की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई । आयकर विभाग ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी (पुट्ठू भैया) की दो फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की। करीब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ आई टीम ने खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू की।
MP हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: हजारों कर्मचारियों की जीत, अब एडहॉक सेवा भी पेंशन के दायरे में
शादी के स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची आईटी टीम
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि आईटी टीम जिन गाड़ियों से पहुंची, उनमें से कई पर शादी के स्टीकर लगे थे। टीम पूरी तरह से शादी के मेहमानों के रूप में फैक्ट्री परिसर तक पहुंची, ताकि छापे की भनक किसी को पहले न लगे।
फैक्ट्री के गेट पर टीम के प्रवेश के साथ ही अंदर-बाहर की मूवमेंट पूरी तरह रोक दी गई। दोपहर से देर रात तक अंदर ही अंदर कागज़ात, लेन-देन और अन्य वित्तीय पहलुओं की जांच जारी रही।
वित्तीय अनियमितताओं और खनन से जुड़े मामले दायरे में
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई वित्तीय लेन-देन, अवैध उत्खनन और खनन कारोबार से जुड़ी गतिविधियों की जांच को लेकर की गई है। हालांकि विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
शादी के बाद तुरंत हुई कार्रवाई
हाल ही में पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की बेटी नूपुर चतुर्वेदी की शादी 7 दिसंबर को ऋषिकेश में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के बेटे से हुई थी।
शादी समारोह समाप्त होते ही आयकर टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी।
कार्रवाई की विस्तृत जानकारी अब तक नहीं
टीम द्वारा की गई जब्ती या मिले दस्तावेजों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। देर रात तक फैक्ट्री परिसर में जांच की गतिविधियाँ जारी रहीं।






