कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में वसुधैव कुटुंबकम अवधारणा पर केंद्रित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में वसुधैव कुटुंबकम अवधारणा पर केंद्रित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोज
कटनी-शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा सभागार में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अगस्त माह की गतिविधियों के अंतर्गत विश्व शांति और सौहार्द विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर विश्व शांति के महत्व को दर्शाने वाले पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में मां सरस्वती की आराधना के साथ हुआ ।
प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में वसुधैव कुटुंबकम अवधारणा पर केंद्रित विश्व शांति एवं सौहार्द की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को विषय से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं और स्टाफ से इस पवित्र परंपरा से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. साधना जैन विश्व शांति को भारतीय संस्कृति की आधारशिला बताया और इसके महत्व को आधुनिक संदर्भ में भी प्रासंगिक ठहराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रियंका सोनी ने किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनीता रेड्डी, द्वितीय स्थान, पायल बर्मन तृतीय स्थान प्राची वर्मा व स्नेहा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ, जिनमें डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, बंदना मिश्रा,डॉ. पी.सी. कोरी, प्रेमलाल कावरे, डॉ संजयकांत भारद्वाज , डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ मैत्रेयी शुक्ला, डॉ श्रद्धा वर्मा, डॉ अनिका वालया, देववती चक्रवर्ती, सृष्टि श्रीवास्तव , अंजनेय तिवारी और विनीत सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति ने इसे और भी प्रभावी बनाया। यह आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में महाविद्यालय के प्रयासों को दर्शाता है।