अजब गजबFEATUREDLatestराष्ट्रीय

प्रेमिका की बेरुखी में पागल आशिक: टंकी पर चढ़ा, बोला- बात करो वरना कूद जाऊंगा

प्रेमिका की बेरुखी में पागल आशिक: टंकी पर चढ़ा, बोला- बात करो वरना कूद जाऊंगा

प्रेमिका की बेरुखी में पागल आशिक: टंकी पर चढ़ा, बोला- बात करो वरना कूद जाऊंगा। शाहजहांपुर के रोजा में अजब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर चैटिंग करने के बाद बनी प्रेमिका ने कॉल रिसीव नहीं की तो प्रेमी युवक ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह बात कराने का आश्वासन देकर नीचे उतारा।

प्रेमिका की बेरुखी में पागल आशिक: टंकी पर चढ़ा, बोला- बात करो वरना कूद जाऊंगा

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चमकनी गाढ़ीपुरा निवासी जीशान उर्फ गुड्डू अविवाहित है। बिहार के पटना की रहने वाली एक युवती से उसकी सोशल साइट से दोस्ती हो गई थी। दोनों मोबाइल फोन पर बात करने लगे थे। जीशान के मुताबिक प्रेमिका बार-बार मिलने आने की बात कहती लेकिन मिलने नहीं आई। इसके बाद उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

ओवरहेड टैंक से कूदने की दी धमकी

बुधवार शाम से फोन नहीं उठाया तो जीशान नाराज होकर बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे मोहल्ले में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। ऊपर जाकर चिल्लाने लगा कि उसकी प्रेमिका से बात कराई जाए। कूदने की धमकी देने लगा। इससे नीचे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

थोड़ी देर में आरसी मिशन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस वालों ने प्रेमिका से बात कराने का आश्वासन देकर उसे पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने आ गई। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जीशान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रेमिका की बेरुखी में पागल आशिक: टंकी पर चढ़ा, बोला- बात करो वरना कूद जाऊंगा

Back to top button