HealthFEATUREDTechTechnologyअजब गजबफिटनेस फंडा
प्राइवेट पार्ट में लड़की ने डाली मॉइस्चराइज़र बोतल , डॉक्टरों ने बिना सर्जरी निकाली
शॉकिंग केस! लड़की ने डाली मॉइस्चराइज़र बोतल शरीर के अंदर, डॉक्टरों ने बिना सर्जरी निकाली

प्राइवेट पार्ट में लड़की ने डाली मॉइस्चराइज़र बोतल , डॉक्टरों ने बिना सर्जरी निकाली। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना सर्जरी किए सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से युवती की आंत में फंसी मॉइस्चराइजर की बोतल निकाली। यौन जिज्ञासा के कारण 27 साल की युवती ने बोतल को निजी अंग में डाला था, जो प्राइवेट पार्ट में फंस गई।
इस घटना के बाद युवती पेट में दर्द और दो दिनों से शौच न होने की समस्या हुई। उसे निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसने यौन सुख की चाह में दो दिन पहले एक मॉइस्चराइजर की बोतल अपनी प्राइवेट पार्ट में डाली थी।