जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचला, 5 की मौत, 10 घायल, सात की हालत गंभीर

जबलपुर(YASHBHARAT.COM)। जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। बरेला थाना क्षेत्र स्थित एकता चौक पर सड़क किनारे भोजन कर रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार सफेद कार ने रौंद दिया। भीषण हादसे में दो महिला मजदूरों और एक पुरुष मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाओं ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में कुल 10 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर सड़क के डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग की सफाई का काम पूरा करने के बाद सड़क किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रही सफेद कार ने अचानक नियंत्रण खोते हुए मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर दूर जा गिरे और मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाद में उपचार के दौरान दो अन्य महिलाओं की भी मौत हो गई। सड़क पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार अत्यंत तेज थी और हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।







