FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

बरही में तेंदुए की आहट, खेतों में मिले पैरों के निशान-दहशत का माहौल, ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश जारी

बरही में तेंदुए की आहट, खेतों में मिले पैरों के निशान-दहशत का माहौल, ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश जारी

कटनी/ बरही। बरही में तेंदुए की आहट, खेतों में मिले पैरों के निशान-दहशत का माहौल, ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश जारी।सोमवार दोपहर बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर स्थित खेतों में अचानक तेंदुए के घुस आने से इलाके में दहशत फैल गई।

जैसे ही यह सूचना वन विभाग को मिली, रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में वन अमला तत्काल सक्रिय होकर मौके पर पहुँचा।

खेतों में मिले तेंदुए के पगमार्क

रेहमत अली के खेत में बाघ के घुसने की सूचना के बाद टीम ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। बाघ तो नजर नहीं आया, लेकिन तेंदुए के कई पगमार्क खेतों और मेड़ों पर मिले। इससे साफ है कि इलाके में तेंदुए की आवाजाही लगातार बनी हुई है।

किसानों को चेतावनी

रेंजर शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत सर्चिंग की गई और तेंदुए के पगमार्क मिलने के बाद किसानों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे खेतों में फिलहाल दूरी बनाए रखें और सावधानी बरतें।

डिप्टी रेंजर पंकज त्रिवेदी ने बताया कि बीते तीन दिनों से तेंदुआ इस इलाके में घूम रहा है। रविवार को किनोरे गाँव में भी तेंदुए के हमले में कुछ मवेशी घायल हो गए थे।

ग्रामीणों में दहशत

लगातार तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। लोग देर शाम और रात के समय खेतों की ओर जाने से बच रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने और बच्चों व मवेशियों को अकेले खेतों में न छोड़ने की अपील की है। बरही में तेंदुए की आहट, खेतों में मिले पैरों के निशान-दहशत का माहौल, ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश जारी

Back to top button