katniमध्यप्रदेश

बंडा में संस्थाओं ने ग्राम वासियों के सहयोग से रैली निकाल कर दिया पानी बचाने का संदेश

बंडा में संस्थाओं ने ग्राम वासियों के सहयोग से रैली निकाल कर दिया पानी बचाने का संदे

मध्य प्रदेश शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ पानी बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के समन्वय से यूनिक आनंद संस्था कटनी, अशोका एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी कटनी,मंथन समाज विकास समिति बंडा और जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं और छात्र-छात्राओं के सहयोग से ग्राम बंडा में रैली निकालकर जल संवर्धन हेतु ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान को चलाए जाने का उद्देश्य यह है की शासन के साथ-साथ समाज की जन भागीदारी से ही किसी आवश्यक अभियान को मूर्त रूप दिया जा सकता है इसलिए समाज भी अपनी जवाबदारी को समझे और शासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहभागी बने, जिससे भविष्य में आम जन को जल का संकट ना हो सके और प्राकृतिक जल स्रोतों में हमेशा जल की पूर्ति बनी रहे। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, ग्राम सरपंच  सुनीता कोरी, ग्राम पंचायत सचिव संदीप चौबे,यूनिक आनंद क्लब कटनी से  मनीषा कांबले,  रश्मि खरे,  स्मृति करपते, अनिल कांबले, अशोका एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी से श्रद्धा जी, राकेश जैन,मंथन समाज विकास समिति बंडा से हीरामणि हल्दकार ,देवेंद्र हल्दकार, वेदराम काछी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता श्रीमती संयोगिता मिश्रा, रामानुज पांडेय, अमित तिवारी, विनीत सोंधिया शहर छात्राओं रामजी मिश्रा, कविता हल्दकार, काजल हल्दकार, सिया हल्दकार ,स्वाती हल्दकार, नीतू गड़ारी की विशेष सहभागिता रही।

Back to top button