सुचारू जलापूर्ति की दिशा में अहम पहल, फारेस्टर वार्ड में लगभग 23.31 लाख के पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन संपन्न,एंबुलेंस रोड से विवेकानंद चौक तक होगा पाइपलाइन विस्तार

सुचारू जलापूर्ति की दिशा में अहम पहल, फारेस्टर वार्ड में लगभग 23.31 लाख के पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन संपन्न,एंबुलेंस रोड से विवेकानंद चौक तक होगा पाइपलाइन विस्ता
महापौर सूरी का वार्ड भ्रमण, सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
कटनी — महापौर प्रीति संजीव सूरी स्थानीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों की गरीमायुक्त मौजूदगी में फारेस्टर वार्ड क्रमांक 33 में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में गुरुवार, 18 दिसंबर को एंबुलेंस रोड से विवेकानंद चौक तक लगभग 23 लाख 31 हजार रुपये की लागत से पाइपलाइन विस्तार कार्य का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। क्षेत्र में इस कार्य के पूर्ण होने से सैकड़ों परिवारों को नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति का लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम का सतत प्रयास है कि शहर का कोई भी वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। वर्षों से चली आ रही जल आपूर्ति की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। इस पाइपलाइन विस्तार कार्य के पूर्ण होने से क्षेत्र में जल वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी, जिससे नागरिकों को नियमित, स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जल जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है और नगर निगम इसे लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। विकास कार्यों की योजना बनाते समय आम नागरिकों की जरूरतों और स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखा जा रहा है, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ सीधे नागरिकों तक पहुंचे। आने वाले समय में भी नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए ऐसे ही कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत महापौर सूरी ने वार्ड का भ्रमण कर साफ़-सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नालियों की नियमित सफ़ाई, कचरा निष्कासन में तेजी लाने एवं स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। महापौर ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और जल जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संजू नाकरा,मंगल सिंह,अमित सिंह बघेल,राहुल सिंह,उदय सिंह,दिलदार ख़ान,अरुण ठाकुर,सोनीलाल बर्मन,अजय प्यासी सहित अन्य वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।







