GadgetsLatestTech

Netflix के लिए अलग पैसा नहीं खर्चा करना चाहते हैं तो Jio के 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ आने वाले ये प्लान जरूर देखें

Jio यूजर्स के लिए कंपनी अक्सर एक से बढ़कर प्लान लाती रहती है। यदि आप भी Netflix के लिए अलग पैसा नहीं खर्चा करना चाहते हैं तो 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ आने वाले ये प्लान जरूर देखें। ये प्लान जेब में तो फिट बैठेंगे साथ ही लाभ बहुत से सारे देंगे। यदि आप डेटा और इंटरनेट का मजा एक साथ चाहते हैं इन पैक्स को जरूर एक्सप्लोर करें।

अगर आप भी इंटरनेट के साथ मनोरंजन बनाए रखना चाहते और जियो यूजर हैं तो हैं ये खबर आपके लिए।

1) 1799 वाला जियो रिचार्ज ( 1799 Jio Plans)

84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला 1799 रुपए जियो रिचार्ज कई लाभ देता है। जैसे-

  • 84 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी
  • टोटल डेटा 252gb
  • हर रोज के लिए 3gb डेटा
  • वॉयस कॉल्स की अनलिमिटेड सुविधा
  • हर रोज 100sms का मजा
  • पैक के तहत मिलेगा Netflix Subscription
  • 50 GB JioAICloud storage

2) 1299 वाला जियो प्लान (Jio Recharge Packs 1299)

  • 84 दिन वैलेडिटी मिलेगी
  • साथ में टोटल 168GB मिलेगा
  • हर रोज हाई स्पीड के तौर पर 2gb डेटा यूज करें
  • वॉयस कॉल अनलिमिटेड
  • 100 SMS हर रोज
  • 90 दिनों के लिए JioHotstar subscription
  • 50gb फ्री JioAICloud storage
  • साथ में Netflix Subscription का भी मजा उठाएं

Back to top button