Latestमध्यप्रदेश

SBI Bank में परिवार के किसी सदस्य का खाता है तो ये जानकारी आपके लिए डिजिटल सुविधा शुरू जानिए

SBI Bank में परिवार के किसी सदस्य का खाता है तो ये जानकारी आपके लिए डिजिटल सुविधा शुरू जानिए केंद्र सरकार ने आम आदमी को सहूलियत देने की कोशिश की है। आरबीआई भी लापरवाह बैंकों पर शिकंजा भी कैसा है। कुछ बैंक मर्ज होने की फिराक में हैं, तो वहीँ कुछ अपना बोरिया बिस्तर समेट रहे हैं। प्राइवेट बैंकों की ही तरह सरकारी बैंक भी एफडी पर ब्याज अच्छा दे रहे हैं। एनआरआई खाते और एन आर ओ खाते के लिए यह लोग बहुत लंबे समय से बार-बार एसबीआई के तहत अपील कर रहे थे जिसे अब जाकर मंजूरी मिली है। काफी लंबे समय बाद एसबीआई ने उनकी मांग को पूरा किया है।

SBI डिजिटल सुविधा शुरू

SBI  ने अपने कस्टमर की एक बेहतरीन डिजिटल सुविधा शुरू की है जिसके तहत ने और एन आर ओ बचत खाता खुलवाना अब एनआरआई लोगों के लिए भी संभव होगा। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जो योनो एप की सहायता से अपने स्कीम डिजिटली लोगों तक पहुंचना है।

यह भी पढ़े : मार्च में लॉन्च होगा Samsung नया मोबाईल Samsung Galaxy A35 5G गेमिंग प्रोसेसर और Super AMOLED डिस्प्ले के साथ

NRI भी खाता खुलवा सकते

अब NRI लोग भी अपने विदेश की कमाई को भारत में बचत करने के लिए एसबीआई में अपना खाता खुलवा सकते हैं। बाहरी यानी की नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों के लिए मुख्य रूप से इस प्लान को शुरू किया गया है।

यह भी पढ़े : RBI का UPI फंड ट्रांसफर को लेकर बड़ा ऐलान RBI ने इन सुविधाएँ की मंजूरी देने की बात कही

SBI ने फैसले को मंजूरी दी

SBI ने अब ग्राहकों को नए खाते खुलवाने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस स्कीम की शुरुआत एसबीआई द्वारा मुख्य रूप से नए ग्राहकों के लिए की गई है जिनका अब खाता खुलवाना आसान हो जाएगा। काफी लंबे समय से बार-बार एनआरआई ग्राहकों की आ रही मांग को देखते हुए एसबीआई ने इस फैसले को मंजूरी देदी है।

यह भी पढ़े : Bajaj का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Electric Scooter 130 से 200 किलोमीटर रेंज के साथ

Back to top button