FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

पति-पत्नी बनकर रहते थे: दो बच्चों के पिता ने लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

पति-पत्नी बनकर रहते थे: दो बच्चों के पिता ने लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

पति-पत्नी बनकर रहते थे: दो बच्चों के पिता ने लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले पार्टनर को शक के चक्कर में मौत के घाट उतारा था। आरोपी सचिन राजपूत प्रेमिका रितिका सेन पर शक करता था।

सचिन राजपूत को शक था कि रितिका सेन का अपने बॉस से अफेयर है। इसी बात को लेकर 27 जून को दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद गुस्से में आकर आरोपी ने गला दबाकर रितिका सेन की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीन दिन तक घर में ही शव पड़ा था।

बताया जाता है कि आरोपी सचिन राजपूत दो बच्चों का पिता और विदिशा जिला सिरोंज का रहने वाला है। दोनों पिछले साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। 9 महीने पहले बजरिया इलाके के करारिया फार्म स्थित गायत्री नगर में शिफ्ट हुए थे।मकान मालिक ने बताया कि सचिन राजपूत और रितिका सेन ने खुद को पति-पत्नी बताया था। दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। दोनों के बीच कभी विवाद की आवाज नहीं आई। पुलिस जब घर पहुंची तब पता चला की रितिक सेन की हत्या हो चुकी है।दोनों के बीच में कभी तनाव देखने को नहीं मिला था। पति-पत्नी बनकर रहते थे: दो बच्चों के पिता ने लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

Back to top button