EntertainmentLatestअंतराष्ट्रीयमनोरंजन

humera asgar पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद,पिता ने कहा- हमारा कोई लेना-देना नहीं, डेड बॉडी के साथ जो मर्जी करो

humera asgar पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने ना सिर्फ फैंस को चौंका दिया है बल्कि एक समाज के रवैये पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानी-मानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की कराची स्थित किराए के फ्लैट से उनकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जब पुलिस ने हुमैरा के परिवार से संपर्क किया, तो उनके पिता और भाई ने उनकी बॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया।

हुमैरा असगर ने कई पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स में काम किया था और अपनी प्रतिभा से फैंस के बीच एक पहचान बनाई थी। एक्टिंग के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं और उनके चाहने वालों की संख्या अच्छी-खासी थी। हालांकि, पर्दे पर मुस्कुराती यह अदाकारा, असल ज़िंदगी में बेहद अकेलेपन का सामना कर रही थी।

कैसे हुई मौत का खुलासा?

जानकारी के मुताबिक, हुमैरा साल 2018 से कराची में अकेली रह रही थीं। 2024 में उनके मकान मालिक ने किराया ना देने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जब पुलिस किराया वसूली के सिलसिले में उनके फ्लैट पर पहुंची, तो दरवाजा बंद था और कोई जवाब नहीं मिल रहा था। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को अंदर एक्ट्रेस की लाश मिली, जो करीब 20 दिन पुरानी थी और बहुत ही खराब हालत में पड़ी थी।

पुलिस ने जब हुमैरा के पिता और भाई से संपर्क कर बॉडी लेने की बात की, तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि, “हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उससे बहुत पहले ही सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं। आप उसकी डेड बॉडी के साथ जो करना चाहें कर सकते हैं।”

Back to top button