Latestमध्यप्रदेश
holiday in anganwadi मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित
स्कूल कालेज के बाद अब आंगनबाड़ी में 22 जनवरी को अवकाश घोषित

holiday in anganwadi मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल कालेज में कल ही अवकाश के आदेश जारी किए गए थे। आज आंगनवाड़ी में भी यह अवकाश लागू होने के आदेश जारी हो गए।
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों एवं मिनी आंगनबाड़ियों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है । राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिया है ।
वैसे आज ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 13 अवकाश घोषित किए गए हैं। विभाग के निर्देशानुसार वर्ष में 300 दिवस आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से संचालन अनिवार्य है। शेष 65 दिवस में से रविवार अवकाश के 52 दिवस के अतिरिक्त कुल 13 दिवस का अवकाश स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार आंगनाबड़ी केन्द्रों के लिए घोषित किया जाता है, जिसके तहत इस वर्ष
- 8 मार्च को महाशिवरात्रि,
- 25 मार्च को होली,
- 26 मार्च को भाईदूज ,
- 11 अप्रैल को ईद उल फितर,
- 17 अप्रैल को रामनवमी,
- 23 मई को बुद्धपूर्णिमा,
- 19 अगस्त को रक्षाबंधन,
- 26 अगस्त को जन्माष्टमी,
- 22 अक्टूबर को दशहरा,
- 31 अक्टूबर को दीपावली,
- 02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा,
- 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस और
- 25 नवम्बर को क्रिसमस डे पर अवकाश घोषित किया गया है।







