एक ही सीरीज में रच दिया इतिहास: कप्तान गिल ने की कपिल-सौरव जैसी बराबरी
एक ही सीरीज में रच दिया इतिहास: कप्तान गिल ने की कपिल-सौरव जैसी बराबरी

एक ही सीरीज में रच दिया इतिहास: कप्तान गिल ने की कपिल-सौरव जैसी बराबरी। जहां खत्म हुई थी सौरव-कपिल की गाथा, वहां से आगे निकले शुभमन गिल। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
इस दौरे से पहले ही उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी, और अपने पहले ही असाइनमेंट में गिल ने साबित कर दिया कि वे इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया, और इस दौरान गिल ने न केवल कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया.
कपिल देव- गांगुली जैसे कप्तानों की बराबरी
इस सीरीज में गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैच जीते. इस उपलब्धि के साथ वे कपिल देव, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज कप्तानों की बराबरी पर आ गए, जिन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में भारत के लिए दो-दो टेस्ट जीत दर्ज की थीं. गिल ने अपने पहले ही कप्तानी असाइनमेंट में यह मुकाम हासिल कर लिया, जो उनकी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं, SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान विराट कोहली हैं, उनकी कप्तानी में भारत ने 7 टेस्ट मैच जीते हैं.
इंग्लैंड में विराट कोहली जैसा कारनामा
बतौर बल्लेबाज भी गिल ने इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 75.40 की शानदार औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे. उनकी बल्लेबाजी ने न केवल टीम को मजबूती दी, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी कई सम्मान दिलाए. गिल ने इस दौरे पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ वह भारत के केवल दूसरे कप्तान बने, जिन्होंने इंग्लैंड में ये दोनों अवॉर्ड जीते. उनसे पहले यह कारनामा केवल विराट कोहली ही कर सके थे.
गिल की इस उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ा है. उनकी कप्तानी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार तालमेल देखने को मिला. दबाव में शांत रहकर सटीक रणनीति बनाना और मैदान पर बल्ले से रन बटोरना, गिल ने हर मोर्चे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. यह दौरा न केवल गिल के करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए भी अच्छे संकेत हैं. शुभमन गिल ने इस दौरे से साबित कर दिया कि वे न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि एक शानदार कप्तान भी हैं.एक ही सीरीज में रच दिया इतिहास: कप्तान गिल ने की कपिल-सौरव जैसी बराबरी