FEATUREDGadgetsTechnologyव्यापार

Hero Vs Honda Sales: होंडा की बाइक-स्कूटर को पीछे कर हीरो बना हीरो

Hero Vs Honda Sales: होंडा की बाइक-स्कूटर को पीछे कर हीरो बना हीरो, इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI), दोनों का दबदबा है इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI), दोनों का दबदबा है. हीरो पूरी दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है.

यह भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचती है. वहीं होंडा देश में दूसरी सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी है. ऐसी ही स्थिति दिसंबर 2023 में भी रही. होंडा ने बिक्री में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड की है. लेकिन, इसके बावजूद वॉल्यूम के मामले में हीरो मोटोकॉर्प ही आगे रही है.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री

 

दिसंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री मामूली गिरी (सालाना आधार पर) है. इसने कुल 3,93,952 यूनिट बेची हैं, जो दिसंबर 2022 में हुई बिक्री से थोड़ी कम है क्योंकि तब कंपनी ने 3,94,179 यूनिट्स की बिक्री की थी. दिसंबर 2023 में इसने 3,54,658 मोटरसाइकिलों की बिक्री की.

दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 3,56,749 यूनिट था. कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2023 में उसने कुल 39,294 स्कूटर्स बेचे हैं, जो कि सालाना आधार पर ज्यादा बिक्री है. दिसंबर 2022 में इसने 37,430 स्कूटर्स की बिक्री की थी.

Back to top button