FEATUREDLatestराष्ट्रीय

दिल दहलाने वाली हत्या! इस बात पर पूर्व फौजी ने पत्नी को मारा, फिर शव को प्रेशर कुकर में पकाया

दिल दहलाने वाली हत्या! इस बात पर पूर्व फौजी ने पत्नी को मारा, फिर शव को प्रेशर कुकर में पकाया

...

दिल दहलाने वाली हत्या! इस बात पर पूर्व फौजी ने पत्नी को मारा, फिर शव को प्रेशर कुकर में पकायातेलंगाना के हैदराबाद में एक पूर्व फौजी की क्रूरता ने देश को हैरान कर दिया है। उसने पत्नी को मारकर उसकी शव के टुकड़े-टुकड़े किए। उसके बाद उनको प्रेशर कुकर में पकाया। पुलिस ने आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

दिल दहलाने वाली हत्या! इस बात पर पूर्व फौजी ने पत्नी को मारा, फिर शव को प्रेशर कुकर में पकाया

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 35 साल की वेंकट माधवी की शादी 13 साल पहले 45 साल के गुरु मूर्ति से हुई थी। वह पहले सेना में काम करता था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद हैदराबाद के कंचनबाग में DRDO में सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा था। दंपति दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में एक मकान में किराए से रहते थे।

सुधा एक दिन अचानक से कहीं गायब हो गई, तो उसके माता-पिता काफी परेशान हो गए। उन्होंने 13 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इस दौरान गुरु मूर्ति भी साथ था। उसने भी घबराने का बहान किया।

वह पुलिस के साथ जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा था। वह ऐसे जता रहा था कि उसको पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर पता लगा कि माधवी के गायब होने से पहले दंपति के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। पुलिस का गुरु मूर्ति पर शक गहराया। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

इसे भी पढ़ें-  अमानतुल्लाह की तलाश तेज: दिल्ली, राजस्थान और यूपी में पुलिस की छापेमारी

मायके जाने की जिद पर हत्या

आरोपी ने बताया कि माधवी अपने मायके नंदयाल जाने की जिद कर रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। उसकी मौत होने के बाद शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उनको प्रेशर कुकर में पका दिया। उसके बाद उनको शहर के मीरपेट के जिल्लेलागुडा की एक झील में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयानों की पुष्टि की जा रही है।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि
Back to top button