FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

HDFC बैंक का अलर्ट: 12 जुलाई को सुबह के समय नहीं कर सकेंगे UPI से भुगतान

HDFC बैंक का अलर्ट: 12 जुलाई को सुबह के समय नहीं कर सकेंगे UPI से भुगतान

HDFC बैंक का अलर्ट: 12 जुलाई को सुबह के समय नहीं कर सकेंगे UPI से भुगतान। अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और UPI से भुगतान करने की योजना बना रहे हैं, तो अब अलर्ट हो जाइए! क्योंकि आने वाली 12 जुलाई की सुबह, HDFC बैंक की UPI सेवाएं अचानक रुक जाएंगी. यह कोई टेक्निकल फॉल्ट नहीं, बल्कि एक सुनियोजित सिस्टम शटडाउन है – और इसका असर करोड़ों यूज़र्स पर पड़ सकता है।

HDFC बैंक का अलर्ट: 12 जुलाई को सुबह के समय नहीं कर सकेंगे UPI से भुगतान

क्यों बंद होगी UPI सेवा?

HDFC बैंक ने ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में जानकारी दी है कि 12 जुलाई 2025 को सुबह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक, यानी कुल 4 घंटे तक, UPI सेवा बंद रहेगी. बैंक इस दौरान सिस्टम मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का कार्य करेगा।

इसका सीधा मतलब है – फोन से पेमेंट, स्कैन से पे, या किसी को पैसे भेजना – कुछ भी संभव नहीं होगा अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है।

क्या करें ग्राहक?

बैंक ने ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए दो बड़े सुझाव दिए हैं:

  1. PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करें: यह HDFC बैंक की खुद की डिजिटल वॉलेट सेवा है, जिसे इस अवधि में आप सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. दूसरे बैंक की UPI का विकल्प रखें: अगर आपके पास किसी और बैंक में अकाउंट है, तो उस बैंक की UPI सेवा का सहारा लें. जैसे – PhonePe, GPay या BHIM के जरिए अन्य बैंक को लिंक करें.

Back to top button