Latestमध्यप्रदेश

Havy Rain In Mp मध्य प्रदेश में फिर आफत की बारिश सिंगरौली में स्कूल बंद शहडोल डिंडौरी से सम्पर्क कटा

Havy Rain In Mp कुछ रोज की राहत के बाद मध्यप्रदेश में फिर आफत की बारिश हो रही है। सिंगरौली में पिछले 24 घंटे में 180 मिमी (करीब साढ़े छह इंच) बारिश हुई है। जिला प्रशासन ने शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। डिंडौरी में भी भारी बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर आ गईं। डिंडौरी के बजाग़ और करंजिया जनपद क्षेत्र में 24 घंटे में 118 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Monsoon In Mp मध्यप्रदेश में फिर मॉनसूनी गतिविधियों में तेजी, कटनी जबलपुर सहित 32 जिलों में बारिश की सम्भावना

अशोकनगर में चंदरी के पास पुल डूबने से आवागमन बंद करना पड़ा है। हरदा में प्रशासन ने जारी किया अलर्ट जारी किया है। विंध्य-महाकोशल के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। शहरों-कस्बों तक में जलभराव की स्थिति है।

शुक्रवार को नर्मदापुरम के इटारसी में तवा डैम के तीन गेट सीजन में पहली बार खोले गए। तीन गेटों को तीन-तीन फीट खोलकर 14,514 क्यूसेक पानी यानी चार लाख 11 हजार 177.18 लीटर पानी प्रति सेकंड नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए तवा एवं नर्मदा के तटीय इलाकों में बसे गांवों में अलर्ट जारी किया है।

तेज बारिश से भीगा कटनी, मौसम हुआ खुशगवार, अगले 24 घंटे में अलर्ट

सतपुड़ा जलाशय के 7 गेट खोले गए

बैतूल में भी सतपुड़ा जलाशय में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए प्रबंधन ने शुक्रवार को सात गेट तीन-तीन फीट की ऊंचाई तक खोल दिए हैं। इन गेटों से 17500 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। अशोकनगर जिले के चंदेरी के पास मप्र व उप्र की सीमा पर स्थित राजघाट बांध में शुक्रवार दोपहर जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते डैम के 12 गेट खोल दिए गए। इससे लगभग 1.78 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

यहां तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से राजघाट के समीप मप्र-उप्र को जोड़ने वाला पुल डूब गया। पुल पर करीब आठ फीट तक पानी भर गया है। इससे दोनों राज्यों के बीच यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। हरदा में लगातार हो रही वर्षा और तवा बांध से पानी छोड़ने के कारण नर्मदा में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रशासन ने नर्मदा के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की समझाइश दी है। हंडिया के रिद्धनाथ और नेमावर के सिद्धनाथ घाट डूबे हुए हैं। दिन में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटों में जिले में 1.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्ष अब तक जिले में 499.4 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो गत वर्ष इस अवधि तक 278.4 मिमी हुई थी।

सिंगरौली में बंद रहे स्कूल, शहडोल के कई गांवों से संपर्क कटा

सिंगरौली में पिछले 24 घंटे में 180 मिमी (करीब साढ़े छह इंच) बारिश हुई है। जिला प्रशासन ने शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। डिंडौरी में भी भारी बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर आ गईं। डिंडौरी के बजाग़ और करंजिया जनपद क्षेत्र में 24 घंटे में 118 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

RAIN IN Rajasthan अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली सहित कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात, मध्यप्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं

शहडोल में खपरखुटा नदी में आई बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूट गया। बाढ़ से शहडोल-पंडरिया मार्ग भी बंद हो गया है। शहडोल के जैतपुर क्षेत्र के खपरखुटा नदी खतरे के निशान ऊपर बह रही है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

Back to top button