
Hasin Jahan-Shami: शमी-हसीन ड्रामा फिर चर्चा में, पत्नी बोलीं- मेरे जैसा प्यार कौन देगा तुम्हें?। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शमी को निर्देश दिया कि वह हसीन जहां और बेटी को उनके साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें।
Hasin Jahan-Shami: शमी-हसीन ड्रामा फिर चर्चा में, पत्नी बोलीं- मेरे जैसा प्यार कौन देगा तुम्हें?
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को झटका, पूर्व पत्नी को ₹4 लाख मासिक देना होगा; हसीन जहाँ ने फिर लगाए आरोप
इस फैसले के बाद हसीन ने शमी को लेकर काफी उल्टा सीधा कहा था। अब उनका शमी को लेकर फिर से प्यार उमड़ पड़ा है। हसीन ने इंस्टाग्राम पर अपने एक वीडियो के साथ शमी के लिए मैसेज भी लिखा है।
उन्होंने इसमें शमी को टैग भी किया है। हसीन ने लिखा कि आई लव यू सो मच जानू। कहीं तुम्हें मेरी जैसी बीवी मिलेगी, जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए? हसीन ने लिखा कि मेरे प्यार आप फिक्र न करें। वह मरते दम तक एक मजबूत रिश्ता निभाएंगी।
हसीन के इस पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। हसीन के अचानकर किए गए इस प्यार के इजहार पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, पोस्ट के आखिर में उन्होंने फिर से शमी पर आरोप लगाए और कहा कि उन्हें अब जिल्लत से कोई नहीं बचा सकेगा।
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं जानू (आई लव यू सो मच जानू)। क्या कहीं ऐसी बीवी मिलेगी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए? डोंट वरी माय लव (Don’t Worry My Love) मरते दम तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह। बस अब फैसला तुम्हें करना है कि इस रिश्ते को कैसे निभाना है। सात साल से हम दोनों लीगल लड़ाई में हैं।
मोहम्मद शमी के रमजान का रोजा न रखने का विरोध कर रहे मौलवी, एनर्जी ड्रिंक पीने पर आपत्ति
क्या फायदा हुआ आपको? चरित्रहीन, लालची, संकीर्ण सोच वाले होने के कारण आपने अपना परिवार खुद ही बर्बाद कर दिया। कितने अपराधियों (क्रिमिनल्स) को आपने खरीदा हमें मारने के लिए, बदनाम करने के लिए, परेशान करने के लिए, हर जगह से हराने के लिए, लेकिन कुछ हासिल हुआ आपको? जो पैसे अपराधियों को दिए, वैश्याओं पर लुटाए, वो पैसा अगर अपनी बेटी की शिक्षा, जीवन और भविष्य के लिए खर्च किया होता और मुझे अच्छी जिंदगी देते तो कितना अच्छा होता। गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते थे।’