जिला पंचायत की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर ने संभाला कार्यभार

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिला पंचायत कटनी की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरसिमरनप्रीत कौर (IAS, 2018) ने आज शुक्रवार, 3 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभाल लिया। नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार ने उन्हें कार्यभार सौंपा। गौरतलब है कि 27 सितंबर 2025 को राज्य शासन द्वारा हरसिमरनप्रीत कौर का स्थानांतरण अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जिला पंचायत कटनी के सीईओ पद पर किया गया था। वे वर्ष 2018 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं। इससे पहले 15 सितंबर 2025 को तत्कालीन सीईओ शिशिर गेमावत (IAS, 2018) का स्थानांतरण भोपाल किया गया था। इसके बाद 22 सितंबर को कलेक्टर आशीष तिवारी ने निगम आयुक्त तपस्या परिहार (IAS, 2018) को अतिरिक्त दायित्व सौंपा था। तपस्या परिहार तब से दोनों दायित्वों का निर्वहन कर रही थीं। पदभार ग्रहण करने के बाद हरसिमरनप्रीत कौर का अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।