katniमध्यप्रदेश

वैश्य महासम्मेलन महिला जिला इकाई द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन

वैश्य महासम्मेलन महिला जिला इकाई द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोज

कटनी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश महिला जिला इकाई द्वारा हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त वैश्य समाज की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों एवं महिला इकाई की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई जिसमें महिला इकाई तथा सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात महिला इकाई द्वारा हरियाली तीज का गरिमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती एवं मां महालक्ष्मी की पूजा के साथ हुआ। इसके उपरांत हमारी कर्मठ जिला अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
विशेष रूप से राजत जैन द्वारा उन सदस्यों का सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज से नए सदस्यों को जोड़कर वैश्य समाज परिवार को और विस्तृत किया। उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे संगीत, गायन एवं नृत्य का समावेश रहा, जिन्हें हमारी महिला इकाई की प्रतिभावान एवं उत्साही महिलाओं ने सुंदरता एवं जोश के साथ प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
हरियाली क्वीन प्रतियोगिता में लगभग 30 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें से स्मिता चौदाहा को “हरियाली क्वीन 2025” के रूप में चुना गया। इसी श्रृंखला में आयोजित गेम की विजेता सुनिता कनकने रहीं।
पूरे कार्यक्रम की दिशा-निर्देशक अध्यक्ष दीपाली गुप्ता रहीं, जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व व दूरदृष्टि से इस कार्यक्रम को एक नई दिशा प्रदान की।
इस आयोजन के माध्यम से समाज की एकता एवं सामूहिकता का वास्तविक स्वरूप उजागर हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन नीतू गुप्ता द्वारा अत्यंत ऊर्जावान एवं प्रभावी रूप में किया गया।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु अनेक विशिष्ट पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें जयन्ती खंताल, सीमा जैन, शालिनी सोनी, तनु गुप्ता, राजत जैन, रमेश गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ मीडिया प्रभारी जो कि हमें हर ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं मीडिया के माध्यम से एक नई पहचान देते हैं इसी श्रृंखला में वैश्य महासम्मेलन के मीडिया प्रभारी अंशुल बहरे एवं संजय गुप्ता का तिलक बंधन, शाल ,श्रीफल, उपहार देकर सम्मान किया गया।
वैश्य महासम्मेलन के गरबा सह मीडिया प्रभारी अमन सुहाने ने बहुत सुंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर महिला जिला इकाई की तरफ से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।
इस संपूर्ण आयोजन को अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न किया गया और इस प्रोग्राम में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर कनकने, प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी,प्रदेश महिला महामंत्री सीमा जैन, जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालमुकुंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष रजत जैन, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, विनय कंदेले कार्यालय मंत्री, महिला जिला प्रभारी जयंती खंताल, महिला जिला अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, महिला जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नीतू गुप्ता, महिला जिला महामंत्री शालिनी सोनी, महिला जिला कोषाध्यक्ष आशु सुहाने, महिला नगर अध्यक्ष विभा कंदेले, महिला जिला सह कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी , युवा संभाग अध्यक्ष आशीष खेमका, युवा जिला प्रभारी अग्रज लहरिया, युवा जिला अध्यक्ष हितेश बिलैया, युवा महामंत्री प्रभांशु वैश्य, मीडिया प्रभारी अंशुल बहरे, बसंत पंचमी प्रभारी रश्मि बरसैया, गरबा सह प्रभारी तनु गुप्ता, गरबा सह प्रभारी संगीता मरेले, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्याय सीमू गांधी, जिला उपाध्यक्ष सुमन बरसैया ,जिला उपाध्यक्ष सरिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा सेठिया, जिला प्रभारी साहित्य प्रकोष्ठ उषा नौग़रहिया, जिला सह मंत्री नीता बिचपुरिया, कला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रीना कुचिया, कला प्रकोष्ठ सचिव मोहिनी बरसैया, वरिष्ठ सदस्य रजनी बिलैया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला प्रभारी अंजू जैन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीमा नहर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला सचिव सरिका गुप्ता, साहित्यिक प्रकोष्ठ जिला सचिव निधि जैन मीडिया प्रभारी प्रीति पटवारी, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष स्नेह लता सोनी व हमारी सम्माननीय सदस्य शोभा राय ,प्राची जैन, वंदना सोनी, अलका अग्रवाल, पिंकी जार, सुमन अग्रवाल, आभा नौगहरिया, शालू चौदाहा, प्रीति खंडेलवाल, मोहिनी सेठिया, प्रदोष अग्रवाल, कविता नौगहरियां, प्रीति नौगहरिया, प्रियंका गुप्ता रोशनी दीपा सरिता गुप्ता, प्रीति सुहाने, प्रीति गुप्ता, सुनीता कनकने, लता गुप्ता ,राखी गुप्ता, निशा सेठिया, स्मिता चौदाहा, सुनीता तपा, कल्पना कोटक ,सपना जलोना, कीर्ति गुप्ता नीलू पुरवार सुनीता जार, सारिका त्रिसोलिया, अंजली सोनी, सरिका गुप्ता, किरण त्रिसोलिया, आरती त्रिसोलिया, रूपाली गुप्ता, विनीता बरसैया, निधि जैन,रीता चौदाहा, कांची खर्द, रोशनी गुप्ता, मीना सोनी, अलका कनकने, शिखा कनकने,योग्यता त्रिसोलिया, रेखा बिचपुरिया, दीपा बरसैया, गीता बरसैयां, रजनी कनकने राखी गुप्ता, विवाह डेंगरे ,सपना कनकने, पुष्पा जायसवाल, गायत्री गुप्ता पूनम त्रिसोलिया सीमा कोंकणी इंदिरा झुड़ेले, कांति जायसवाल, रश्मि सेठिया अंशुता सोनी, प्रीति राय, उमा जैन ,प्रीति जगाती ,अंकिता अग्रवाल, सीमा पुरवार ,मानसी पुरवार ,बिंदु बिलैया ,रजनी बिलैया, स्वाती सरावगी, सुमन सेठिया, सरस्वती सोनी, नीतू सोनी, नम्रता सोनी, उमा सोनी, रोशनी टीपा ,नंदिता गुप्ता सपना सोनी, रंजना गुप्ता ,अनीता सिजारिया, मंजुला गुप्ता ,वंदना गुप्ता, कंचन केसरवानी ,अन्नपूर्णा केसरवानी, उमा बहरे ,शिल्पी चौदाहा, अर्चना नौगहरिया,बबीता छिरौलिया, शशि सोनी, गीता सोनी ,सोनम सोनी, श्रुति सेठिया सभी अतिथियों की उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रही।
हरियाली तीज प्रभारी आशा सुहाने की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों, सहयोगियों एवं समाजबंधुओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री शालिनी सोनी के द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया वह भोजन के लिए आमंत्रित किया गया, सभी ने भोजन का आनंद लिया।

Back to top button