FEATUREDLatest

Gujarat election : हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का समर्थन के बाद बंटवारे पर हो सकती है लड़ाई

गुजरात- आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में पाटीदार अनमत आंदोलन समिति और कांग्रेस के बीच टिकट बंटवारे को लेकर संकट गहरा सकता है। एक तरफ तो हार्दिक ने चुनावों में कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है, वहीं उनके साथी कांग्रेस से अपने उम्मीदवारों के लिए 9 टिकट की मांग कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस उन्हें केवल चार टिकट देने पर अड़ी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार शुक्रवार को पाटीदार अनमत आंदोलन समिति के लोगों ने कांग्रेस नेताओं से टिकट बंटवारे और कोटा मुद्दे को लेकर बातचीत की। जब कोई फैसला नहीं लिया गया तो समिति के लोगों ने पार्टी को कोटो फॉर्मूले पर अंतिम फैसला लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया या फिर राज्यभर में विरोध देखने के लिए तैयार रहने को कहा।
समिति ने कहा हमने कांग्रेस के सामने 9 टिकट देने की मांग रखी है। खासकर अहमदाबाद, उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र के पाटीदार बहुलता इलाकों के लिए टिकट देने के लिए कहा है, लेकिन कांग्रेस चार टिकट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। समिति के एक नेता ने कहा कि पहले पार्टी ने हमें सुनिश्चित किया था लेकिन जबसे सीडी विवाद हुआ है उसके बाद पार्टी केवल चार टिकट देने पर अड़ गई है।
संबंधित ख

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet