katniमध्यप्रदेश

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज में यू.के. से पधारे एक्सपर्ट द्वार द्वारा गेस्ट लेक्चर

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज में यू.के. से पधारे एक्सपर्ट द्वार द्वारा गेस्ट लेक्च

कटनी- कटनी आर्ट्स एण्ड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज (चड्डा कॉलेज) में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष शरद निरंकारी की अध्यक्षता में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु गेस्ट लेक्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन-वंदन से हुआ। इसके पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा द्वारा एसोशियेट डायरेक्टर कॉग्जेण्ट यू.के. से लेक्चर हेतु पधारे वक्ता एवं मुख्य अतिथि (गेस्ट) देवेश सिन्हा जी को पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा शाल पहनाकर एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष श्री शरद निरंकारी द्वारा श्री देवेश सिन्हा जी को बैच लगाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
मुख्य अतिथि देवेश सिन्हा ने लेक्चर के माध्यम से छात्र छात्राओं को एजाईल मैथोडलॉजी विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की तथा छात्र छात्राओं द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान किया। लेक्चर पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का सदैव यह प्रयास रहा है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त अन्य व्यवहारिक, सामाजिक तथा प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया जाए। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋचा डेंगरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। गेस्ट लेक्टर कार्यक्रम में चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर देवाशीष चड्डा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष शरद निरंकारी, सहायक प्राध्यापक अतुल जैन, डॉ. आर.आर.एस. परिहार, रवि यादव, पंकज सेक्सरिया, श्रीमती ऋचा डेंगरे, सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर, सुश्री शिवानी मलिक, समीप श्रीवास्तव एवं पवन केवट,प्रदीप श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा एवं बड़ी संख्या छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।

Back to top button