जीआरपी पुलिस नें सोना चांदी चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार एक लाख तीस हजार का माल किया बरामद

जी आर पी पुलिस नें सोना चांदी चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार एक लाख तीस हजार का माल किया बरामद
कटनी – रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो,आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भावना मरावी, उप पुलिस अधीक्षक अंकिता सुल्या रेल जबलपुर के मार्गदर्शन में जीआरपी थाना कटनी में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. एल.पी. कश्यप द्वारा किया जा रहा है।
घटना दिनांक 10.5.25 को ट्रेनं विंध्याचल एक्स में यात्रा के दौरान एक लेडीज पर्स जिसके अंदर सोने की अंगूठी, सोने का टाप्स, चांदी की करधन ढाईसो ग्राम एवं चांदी की एक जोड़ पायल ढेड सौ ग्राम एवं एक मोबाईल चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना में अप.क्र.- 549/2025 धारा 305 (सी) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना की गयी। दौरान विवेचना दिनांक 01.4.25 को आरोपी संतोष कुमार के कब्जे से चोरी का एक मोबाईल जप्त किया गया था दौरान पूछताछ पर बताने बारे लाल से मोबाईल खरीदना बारे लाला की लगातार तलास के प्रयास पर दिनांक 24.11.25 को तस्दयाब हुआ जिससे पूछताछ पर घटना दिनांक को एक लेडीज पर्स जिसके अंदर सोना जेवरात चोरी करना जुर्म स्वीकार किया आरोपी बारे लाला के कब्जे से चोरी किया मशरुका एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ कान के टाप्स, एक जोड चांदी की पायल, एक जोड़ कमर की करधन कुल कीमती 1,30000/रु का बरामद कर आरोपी बारेलाल पिता टिर्रा केवट उम्र 58 साल निवासी विजय सोता नापपौंद जिला शहडोल को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः- टीमः- निरीक्षक एल.पी. कश्यप, उप निरीक्षक . अनिल मरावी, प्रधान आरक्षक -146 रामरुद्र चौकसे, प्रधान आरक्षक 61 आनंद यादव, प्रधान आरक्षक 277 लवकुमार सिंह प्रधान आरक्षक 511 शिवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 12 आकाश शुक्ला आरक्षक 109 धर्मेन्द्र गुप्ता, आरक्षक 462 अभिषेक सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र राजभर आरक्षक 297 राकेश सिंह, आरक्षक 507 सुदीश पटेल, आरक्षक शैलेस कुमार, महिला आरक्षक 123 प्रिया सिंह, महिला आरक्षक 32 अंजना सिकरवार की अहम भूमिका रही







