लगातार 29 वे वर्ष “श्रीराम सेवा समिति” कटनी का भव्य “दीपदान गंगा आरती एवं पूजन,कार्यक्रम संपन्न

लगातार 29 वे वर्ष “श्रीराम सेवा समिति” कटनी का भव्य “दीपदान गंगा आरती एवं पूजन” कार्यक्रम संपन्
कटनी-श्रीराम सेवा समिति कटनी द्वारा लगातार 29 वे वर्ष भव्य दीपदान एवं गंगा आरती का कार्यक्रम हजारों की संख्या में उपस्थित रामभक्त जनों एवं माताओं बहनों की उपस्थिति में सफ़लता पूर्वक संपन्न कराया गया।
प्रातः 10:30 बजे से कटायघाट हनुमान मंदिर वाले पंडित कमलेश जी तिवारी,पं.कृष्ण किशोर गौतम जी,पं.शिवम गौतम,पं.शुभम गौतम के मार्गदर्शन में पूजा प्रारंभ कराके अखंड ज्योत वर्तिका परिवर्तन, चोला परिवर्तन एवं ध्वजारोहण किया गया। तद- उपरांत हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।संपूर्ण हवन कार्यक्रम में समिति के संरक्षक डॉ एस के खम्परिया, अध्यक्ष सुकीर्ति जैन(पूर्व विधायक), उपाध्यक्ष रौनक खंडेलवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलेश पुरवार,कार्यक्रम सचिव अंशुल गिन्नी सोनी,वंश खम्परिया,प्रतीक बहरे सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रामभक्तों एवं माताओं बहनों ने हवन किया।
सायं के समय भव्य दीपदान एवं गंगा आरती का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जालपा मढिया के पंडा श्री लाल जी पंडा के नेतृत्व में भगत समाज के भगत गायन के साथ श्री रीतेश पंडा द्वारा गंगा आरती कराई गई। फिर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जनों द्वारा दीपदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, नवलेश मलिक,श्रीराम सेवा समिति के सचिव विक्रम खम्परिया,प्रसार प्रभारी मिट्ठुलाल जैन सलाहकार द्वय ललित लल्लू सोनी,राजेंद्र मुनीम अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलेश पुरवार,कार्यक्रम सचिव अंशुल गिन्नी सोनी, एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, पूर्व पार्षद श्रीमती सुभद्रा सोनी, आशीष गुप्ता बाबा,भाजयुमो अध्यक्ष मृदुल मिश्रा,बारडोली उत्सव समीति के अध्यक्ष राजय राजू रजक,लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल,चाणक्य ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.रमाकांत पप्पू दीक्षित, कटनी सेवा समिती अध्यक्ष हितेंद्र स्वर्णकार,मनोज निगम,विवेक अग्रवाल,हेतराम बर्मन,मुकेश पाठक,संतोष सेन,बी के चौबे, सत्येंद्र गुड्डा तिवारी, संचित मनी जैन,आशीष तिवारी,डॉ प्रेम जसूजा, सत्यप्रकाश द्विवेदी,दिनेश कुमार सोनी दिन्नु,सतीश सोनी,राहुल यादव, सुनील द्विवेदी अभिजीत तिवारी, शरद बाजपेई,बृजेश गौतम सहित हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं







