katniमध्यप्रदेश

केन्द्रीय सूचना, प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री एल. मुरूगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ सांसद खेल महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ,खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच ताकि वे देश के लिये खेल सकें- श्री मुरूगन

केन्द्रीय सूचना, प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री एल. मुरूगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ सांसद खेल महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ,खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच ताकि वे देश के लिये खेल सकें- श्री मुरूग

कटनी, पन्‍ना, छतरपुर में खेल सुविधाओं के विकास में कमी नहीं आने दी जायेगी- सांसद श्री शर्मा

कटनी (25 नवंबर) – प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट फॉर युवा विकसित भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से मंगलवार को कटनी के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय खेल मैदान (फॉरेस्‍टर मैदान) में सांसद खेल महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ हुआ। केन्‍द्रीय सूचना, प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री श्री एल. मुरूगन के मुख्‍यातिथ्‍य और वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार के विशेष आतिथ्‍य और खजुराहो सांसद श्री विष्‍णुदत्‍त शर्मा के संयोजन में सांसद खेल महोत्‍सव का शानदार आगाज हुआ।

रंग-बिरंगी आतिशबाजी और उत्‍सवी माहौल में स्‍कूली छात्र-छात्राओं के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जो अगले एक माह तक सतत रूप से जारी रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सर्व श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, प्रणय प्रभात पांडेय, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, अरविंद पटेरिया, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रहलाद लोधी सहित अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी केदार जाधव, अंतर्राष्ट्रीय तैराक सत्येन्द्र सिंह लोहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, पूर्व विधायक अलका जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, रामरतन पायल, रामचंद तिवारी, चमनलाल आनंद, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, सुरेश सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।

गांवों की खेल प्रतिभाओं को खेल महोत्‍सव से मिलेगा मंच- केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री श्री मुरूगन

केन्‍द्रीय सूचना, प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री श्री एल मुरूगन ने सांसद खेल महोत्‍सव को मुख्‍य अतिथि की हैसियत से संबोधित करते हुये कहा कि सांसद श्री बीडी शर्मा ने भव्‍य एवं विशाल खेल महोत्‍सव का आयोजन किया है। जो एक माह तक चलेगा। इसके लिये 75 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया है। जो किसी भी संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक है। उन्‍होंने इस महोत्‍सव में प्रतिभागी खिलाडि़यों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की दूरदर्शी सोच खेलो इंडिया के माध्‍यम से सांसद खेल महोत्‍सव का आयोजन गांव-गांव की युवा खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा। उन्‍होंने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्‍प का जिक्र करते हुये युवाओं को पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम के विकसित और मजबूत भारत बनाने के मिशन को फलीभूत करने में युवाओं की बड़ी भूमिका का उल्‍लेख किया। केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्‍व में भारत अगले 25 साल में विश्‍व का नेतृत्व करेगा।

खेल सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी- सांसद श्री शर्मा

खजुराहो सांसद श्री व्ही.डी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव में लगभग 75 हजार खिलाडियों का पंजीयन किया जा चुका है। खेलो इंडिया के तहत कटनी से प्रारंभ हो रहे खजुराहो लोकसभा के सांसद खेल महोत्सव में गांव-गांव के खिलाडियों की सहभागिता के प्रयास किये जाएंगे। ताकि वे अपने खेल का प्रदर्शन कर खेल प्रतिभा को निखार सकें। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि कटनी, पन्ना एवं छतरपुर के खिलाड़ियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खेल मैदानों का विकास कार्य निरंतर जारी है। इन कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनें दी जाएगी, ताकि यहां खेल रहे कई युवा आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। सांसद श्री शर्मा ने विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल के आग्रह पर करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से प्रस्‍तावित मल्‍टीपरपज हाल के निर्माण के लिेये केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री श्री मुरूगन द्वारा 1 करोड़ रूपये और स्‍वयं उनके द्वारा भी सांसद निधि से 1 करोड़ रूपये देने की घोषणा की।

खिलाडियों की प्रतिभा को निखारनें निरंतर हो रहे विकास कार्य – विधायक श्री जायसवाल

विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल नें कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप सांसद खेल महोत्‍सव में अनेक खेलों को शामिल किया गया है। विधायक श्री जायसवाल नें कहा कि सांसद श्री शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी चारों विधायक अपने-अपने क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रयासरत है। पूर्व में भी कटनी में इसी फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में आयोजित विभिन्‍न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से राज्‍य व राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खिलाडि़यों को प्रतिभा का प्रदर्शन करनें का अवसर है। उन्‍होंने कहा कि फॉरेस्‍टर प्‍ले ग्राउंड में निर्माणाधीन स्‍टेडियम में अत्‍याधुनिक एस्‍ट्रो टर्फ, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट व लॉन टेनिस कोर्ट बन रहा है। जिससे यहां एक साथ 12 प्रकार के खेलों को आयोजन हो सकेगा।

कार्यक्रम को अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी सत्‍येन्‍द्र सिंह लोहिया, केदार जाधव ने भी संबोधित किया।

कटनी के लिए गौरव का क्षण

स्वागत भाषण में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने कहा कि यह आयोजन कटनी और ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का बड़ा अवसर है।

ध्वजारोहण व मार्चपास्ट ने मन मोह लिया

कार्यक्रम की शुरुआत खेल ध्वज फहराने से हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट निकाला, जिसकी सलामी अतिथियों ने ली।

एक माह चलेगा महोत्सव

एक माह तक चलने वाले इस महोत्सव के सेमीफाइनल खजुराहो में तथा समापन पन्ना में होगा। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल से हुई प्रतियोगिताओं की शुरुआत

अतिथियों ने महिला कबड्डी मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया। इसके बाद कुश्ती एवं महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों के उत्साह ने दर्शकों का मन मोह लिया।

रस्साखींच में जनप्रतिनिधियों ने दिखाया दम

रस्साखींच प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा रस्सा खींचकर किया गया। जनप्रतिनिधियों की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।

वरिष्ठ खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का सम्मान

कार्यक्रम में कटनी की प्रतिष्ठित खेल प्रतिभाओं, वरिष्ठ खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं महोत्सव में विशेष भूमिका निभाने वाले सहयोगियों का सम्मान किया गया। संचालन जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय ने तथा आभार प्रदर्शन लोकसभा संयोजक सुशील त्रिपाठी ने किया।

Back to top button