Latest

गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रजबाला गो गो गो गोविंदा,फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेंट हुए पुरस्कृत-एडीसी टीम ने मनमोहक राधा-कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति दी

गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रजबाला गो गो गो गोविंदा,फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेंट हुए पुरस्कृत-एडीसी टीम ने मनमोहक राधा-कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति द

कटनी- मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, मंद मुस्काए कभी छेड़े कभी बात करे राध कैसे न जले…. बांके बिहारी की देख छटा हो गया मेरा मन लटापटा…. गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रजबाला गो गो गो गोविंदा… जैसे ट्रेडीशनल गीतों की धूम में सभी झूमने विवश रहे। एक से बढकर एक ड्रेसअप व मेकअप में छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्णा के साथ ही गोपी, मीरा, वासुदेव, यशोदा मैया कैरेक्टर के साथ स्टेज परफार्म किया तो तालियों की गडगड़ाहट लगातार जारी रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम राधे-राधे में पूरी तरह वृंदावनमय कर दिया था। लगातार फूलों की वर्षा ने वातावरण को

चड्डा  ऑटोनोमस महाविद्यालय की छात्राओं प्रियांशी सिंह, शिवानी मिश्रा, आरुषि सिंह द्वारा राधाकृष्ण मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्रा दिव्यानी पाण्डेय, सुकन्या तिवारी, श्रुति तिवारी, मुस्कान विश्वकर्मा, प्रिया उपाध्याय, प्रियांशी सिंह, खुशबू नामदेव, अर्चना जायसवाल, दीपिका त्रिपाठी, गौरव ठाकुर, श्रेया तिवारी, शिवानी मिश्रा एवं छात्र अनुज गुप्ता ने सहभागिता की। संचालन डॉ. ऋतिका साहनी आहुजा एवं आकांक्षा सिंह तोमर ने किया। निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार प्रियांशी सिंह, द्वितीय पुरस्कार श्रेया तिवारी एवं तृतीय पुरस्कार खुशबू नामदेव को प्रदान किया गया। निर्णायक डॉ. खाति छिरौल्या, शरद निरंकारी, आराधना अग्रहरि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चड्डा इंस्टीट्यूशन डॉयरेक्टर देवाशीष चड्ड, प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, उप प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, डॉ. गोपाल उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. आरआरएस परिहार, रीतेश निगम, नीलम राजवानी, अतुल जैन, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा की उपस्थिति रही।

Back to top button