
Gold Rate: हौले हौले नीचे आ रहे गोल्ड के दाम, लाइट वेट डिजाइनर गहने ब्राइडल की पसंद बने । विदेशी बुलियन मार्केट में सोने-चांदी में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद की जा रही है। इस बीच सराफा बाजार में लगातार दो दिनों से सोने के दाम धीमी गति से नीचे की ओर जा रहे हैं, जिससे बाजार में ग्राहकी बढ़ने लगी है क्योंकि आगे लग्नसरा का मुहूर्त खूब होने के कारण खरीदार अपने-अपने बजट के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं।
इधर, ज्वेलर्स भी बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए लाइट वेट गहनें तैयार कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों का बजट ना बिगड़े। लेकिन खास बात यह है कि दुल्हन को भी हल्के वजन वाले गहने पसंद आ रहे है। हल्के वजन की ज्वैलरी को गिफट करने के लिए भी खरीदने के लिए डिमांड बढ रही हे। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार शाम तक अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना आंशिक घटकर 2046 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर में सोना केडबरी आंशिक घटकर 62850 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।