FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

gold price शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सटोरियों की कागजी सौदेबाजी के कारण सोना और चांदी वायदा उछल गया

gold price शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सटोरियों की कागजी सौदेबाजी के कारण सोना और चांदी वायदा उछल गया। वहीं, निवेशकों की खरीदारी बेहद कमजोर है। कामेक्स पर सोना 16 डालर उछलकर 2054 डालर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट बढ़कर 24.43 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी में जोरदार उछला आया।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 64800 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64300 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 62625 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 74700 रुपये, चांदी टंच 74800 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 76100 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 74350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इंदौर में सोना 175 रुपये बढ़कर 64800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 350 रुपये उछलकर 74700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि, बाजार में ग्राहकी बेहद सुस्त है। ऊंचे दामों पर ज्लेलर्स भी खरीदारी से पीछे हटे हुए हैं। कॉमेक्स सोना ऊपर में 2054 तथा नीचे में 2045 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.43 व नीचे में 24.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

 

Back to top button