FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

Sona: बाजार में तेजी, सोना तीन अंकों की छलांग पर, चांदी चार अंकों के पार

Sona: बाजार में तेजी, सोना तीन अंकों की छलांग पर, चांदी चार अंकों के पार

Sona: बाजार में तेजी, सोना तीन अंकों की छलांग पर, चांदी चार अंकों के पार। सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते फिर से तेज उछाल देखने को मिला है. महज सात दिनों में सोने का दाम 490 चढ़ गया है, जबकि चांदी 2710 महंगी हो गई है।

जाहिर है कि निवेशकों का रुझान एक बार फिर कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है. 11 जुलाई को चांदी ने ऑल टाइम हाई बना दिया, जबकि सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब पहुंच चुका है।

IBJA डेटा के मुताबिक क्या हुआ बदलाव?(Gold Silver Price)

सोना (24 कैरेट):

  • 4 जुलाई: 97021 प्रति 10 ग्राम
  • 11 जुलाई: 97511 प्रति 10 ग्राम
  • एक हफ्ते में बढ़त: 490

चांदी (999 प्योरिटी):

  • 4 जुलाई: 107580 प्रति किलो
  • 11 जुलाई: 110290 प्रति किलो
  • एक हफ्ते में बढ़त: 2710

विशेष बात यह है कि 11 जुलाई को चांदी अपने इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई, जबकि सोना पहले ही 18 जून को 99454 का ऑल टाइम हाई बना चुका है.

Back to top button