Latestमध्यप्रदेश

Gold And Silver Price In MP ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने के दाम 67000 रुपये के नजदीक पहुंचे

Gold And Silver Price In MP ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने के दाम 67000 रुपये के नजदीक पहुंचे

जून में फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर में कटौती की दृढ़ उम्मीदों से प्रेरित होकर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सोना वायदा एक बार फिर उछल गया। गुरुवार को कामेक्स पर सोना एक बार फिर 2200 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया, जिससे इंदौर में सोने ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। गुरुवार को सोना कैडबरी नकद में 67000 के नजदीक 66950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार की तुलना में करीब 125 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। वहीं आरटीजीएस में सोना 68600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। उज्जैन सराफा बाजार में तो सोना केडबरी 67000 रुपये बिक गया।

व्यापारी अमेरिकी मुद्रास्फीति और ब्याज दरों पर अधिक संकेतों से पहले सोने की खरीदारी में रुचि दिखाने लगे हैं। 29 मार्च को गुड फ्राइडे होने से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट बंद रहेगा, जिससे सटोरियों की रुचि सोना खरीदी में अच्छी देखी गई। दूसरी ओर चांदी में लेवाली कुछ कमजोर रहने से भाव में आंशिक गिरावट रही। इंदौर में चांदी चौरसा नकद में आंशिक घटकर 74400 रुपये प्रति किलो रह गई, जबकि कामेक्स पर चांदी वायदा 21 सेंट बढ़कर 24.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इस सप्ताह सोने की कीमतों ने अपने अधिकांश नुकसान की भरपाई कर ली। वहीं डालर में मजबूती जो एक महीने के उच्चतम स्तर के करीब थी इससे भी सोने के दाम को रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर अग्रसर है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 2200 तथा नीचे में 2187 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.72 व नीचे में 24.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 66950 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 68600 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 62840 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 66825 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 74400 रुपये, चांदी टंच 74550 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75100 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 74450 रुपये पर बंद हुई थी।

Back to top button