
Global Outage: क्लाउडफ्लेयर की तकनीकी गड़बड़ी से X, ChatGPT और Gemini सहित सैकड़ों वेबसाइट्स ठप। इंटरनेट पर आज दोपहर अचानक कई लोकप्रिय वेबसाइट्स और एप्स ने काम करना बंद कर दिया। अगर आपको भी ‘500 Error’ या ‘Something Went Wrong’ जैसे मैसेज दिख रहे हैं, तो इसकी वजह क्लाउडफ्लेयर में आया एक बड़ा आउटेज है। दुनिया भर के यूजर्स X, जेमिनी, पर्प्लेक्सिटी और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लॉगिन या कंटेंट लोड नहीं कर पा रहे हैं।
Global Outage: क्लाउडफ्लेयर की तकनीकी गड़बड़ी से X, ChatGPT और Gemini सहित सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी
क्लाउडफ्लेयर ने अपनी स्टेटस पेज पर कहा कि वे तकनीकी गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं जो कई ग्राहकों को प्रभावित कर रही है। कंपनी के अनुसार, “वाइडस्प्रेड 500 एरर आ रहे हैं, साथ ही क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड और API भी ठीक से काम नहीं कर रहे। पूरी स्थिति समझने और समस्या को ठीक करने पर काम जारी है।”
क्लाउडफ्लेयर में आई दिक्कत सभी संबंधित वेबसाइट्स ठप
इंटरनेट पर आप जो वेबसाइट्स देखते हैं या फिर जिन सेवाओं को इस्तेमाल करते हैं, उनपर दिख रहा कंटेंट (फोटो, वीडियो, फाइल्स या टेक्स्ट) चुनिंदा कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क्स (CDNs) के सर्वर पर सेव रहता है। ऐसे में Cloudflare के सर्वर में ढेर सारी वेबसाइट्स से जुड़ा कंटेंट है और इसके प्रभावित होने पर सभी संबंधित वेबसाइट्स ठप पड़ गईं। Global Outage: क्लाउडफ्लेयर की तकनीकी गड़बड़ी से X, ChatGPT और Gemini सहित सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
X भी हुआ डाउन-Something Went Wrong
सबसे ज्यादा परेशानी एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स को हो रही है। हजारों लोगों ने बताया कि एप और वेबसाइट दोनों पर फीड ब्लैंक दिख रही है और ‘Something Went Wrong’ या पेज रिफ्रेश करने का मैसेज आ रहा है।







