
कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र निवासी नाबालिक लड़की घर में बिना किसी को बताए रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी जिसे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुरक्षित दस्तयाब किया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया की विजयराघवगढ़ क्षेत्र की निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गई थी जिसकी काफी तलाश उसके परिजनों द्वारा की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
थाने जाकर लगाई गुहार, पुलिस ने 24 घंटों के अंदर बालिका को किया दस्तयाब, किया परिजनों के सुपुर्द
इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन दर्शन में थाना प्रभारी रितेश शर्मा द्वारा टीम गठित करके बालिका की पतसाजी में लगाया गया था। इसी बीच बालिका की लोकेशन क्षेत्र में ही मिली जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे दस्तयाब किया और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली l