पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा: शिक्षा निधि में बढ़ोतरी, मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा: शिक्षा निधि में बढ़ोतरी, मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा: शिक्षा निधि में बढ़ोतरी, मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ।पुलिस मुख्यालय ने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा निधि में बढ़ोतरी कर दी है। यह इसी शैक्षणिक सत्र यानी वर्ष 2025-26 से प्रभावी हो गई है। अब 11वीं -12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 4 हजार के स्थान पर 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा: शिक्षा निधि में बढ़ोतरी, मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
…..तो उसे 60 हजार रुपये दिए जाएंगे
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इसमें आईपीएस अधिकारी सहित एक लाख 18 हजार रुपये से कम मूल वेतन वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चे पात्र होंगे। प्रदेश में पुलिस के एक लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हैं। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए भी शिक्षा निधि बढ़ाई गई है।
विद्यार्थी 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाता है तो उसे 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 40 हजार रुपये थी। 55 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पहले 24 हजार रुपये दिए जाते थे और अब 36 हजार रुपये दिए जाएंगे।







