Latest

सनशाइन अकादमी रायवाडा में जनरल प्रोफिसिएंसी अवार्ड्स का आयोजन

सनशाइन अकादमी रायवाडा में जनरल प्रोफिसिएंसी अवार्ड्स का आयोजन किया गया

...

कटनी। सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में आज  01  को बच्चों को जनरल प्रोफिसिएंसी अवार्ड्स दिए गए आज के समय में स्कूल अपने स्टूडेंट्स को एजुकेशन के साथ साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करने पर पूरा फोकस करता है।

 

इन एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटीज में छात्र अपने शौक पुरे करने के साथ साथ कई स्किल्स भी विकसित करते हैं। दरअसल एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटीज कुछ ऐसी एक्टिविटीज हैं जो बच्चे अपनी क्लास में तो सीखते ही हैं और क्लास से बाहर भी सीखते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। जैसे स्पोर्ट्स , क्विज इत्यादि। आज अवार्ड फंक्शन में बच्चे बहुत उत्साहित दिखाई दिए। सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ। उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। । इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

इसे भी पढ़ें-  बटेंगे तो कटेंगे' के बाद अब 'डरेंगे तो मरेंगे' की एंट्री; महाकुंभ क्षेत्र में जगह-जगह लगीं होर्डिंग्स

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button